MNV News

Latest Breaking News

पहले चरण में दिख जाएगा लालू या नीतीश किसका पलड़ा है भारी, जानिए किस किस विधानसभा सीट के लि 28 अक्टूबर को होगा मतदान

एमएनवी न्यूज़ की खास रिपोर्ट

पहले चरण में दिख जाएगा लालू या नीतीश किसका पलड़ा है भारी, जानिए किस किस विधानसभा सीट के लि 28 अक्टूबर को होगा मतदान
पटना : बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होना है. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन में खुद के वजूद को बचाने के लिए पहले चरण से ही लड़ाई शुरू हो जाएगी. लेकिन जिन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है उन सीटों से नीतीश कुमार और लालू के ताकत का अहसास हो जाएगा. 2015 में राजद और जदयू साथ थे इस बार आमने-सामने हैं. इसलिए चुनावी समीकरण का बदलना एकदम लाजिमी है. तो जानिए किस चरण किस विधानसभा सीट पर है चुनाव .
पहले चरण – 28 अक्‍टूबर
पहले चरण में 28 अक्‍टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। इसमें नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीटों पर मतदान होगा।
दूसरा चरण- 03 नवंबर
दूसरे चरण में तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।तीसरा चरण- 07 नवबंर
आगे सात नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में वाल्‍मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटों पर मतदान होगा.

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें